रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है. राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में आज सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया धरना. आप के कार्यकर्ताओं ने एक दिन का भूख हड़ताल रख प्रदर्शन किया. पार्टी के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करे. वादा अगर पूरा नहीं हुआ तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आप के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा की शराब बंदी के लिये प्रदेश में सबसे पहले पहल करने वाली पार्टी को शराब बंदी समिति तक में शामिल न करना व बैठक में न बुलाना कांग्रेस सरकार की चाल, चरित्र, चेहरा व छलने की नीयत साफ दर्शाता है. वहीं पूर्व प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिये कि गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाई थी कि सरकार बनते साथ शराब बंदी करेंगे, लेकिन सत्ता के मद में गंगाजल को तिलांजलि दे उसे अपवित्र कर दिया.