कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक युवक को खंभे से बांधा और उसे जूते की माला पहनाई। वीडियो सामने आते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: MP में फिर शर्मनाक घटना: शख्स ने दिव्यांग युवक पर किया पेशाब, Video वायरल होने पर जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला
दरअसल, पूरी घटना चरगवां थाना क्षेत्र के मिरगा गावं की है। जहां राहुल पटेल के घर 3 लोगों ने चोरी करने के लिए धावा बोला था। इस दौरान अचानक मकान मालिक घर पहुंच गया। जिसके बाद 2 आरोपी फरार हो गए, वहीं एक आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता और उनके भाई पर जानलेवा हमला: 7 बीघा पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे के लिए बदमाशों ने की मारपीट, दहशत फैलाने की जमकर फायरिंग
लोगों ने चोर को खंभे से बांधकर पीटा और फिर जूते-चप्पल की माला पहना दी। उसके सिर पर जूते भी रखे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया। चोरी करने वाले युवकों की पहचान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव निवासी के रूप में हुई है। अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर लोन का ऑफर युवती को पड़ा भारी: साइबर ठगों ने सेल्फी को AI की मदद से अश्लील फोटो में बदला, फिर मांगे पैसे, मना करने पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजा
तीनों आरोपियों के खिलाफ जबलपुर, सिवनी और नरसिंहपुर में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस कुम्हार मोहल्ला गोटेगांव निवासी 25 वर्षीय विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तालिबानी सजा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी पहचान कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

