बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मौलाना तौकीर के करीबी बताए जा रहे आरिफ पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर में बीडीए की टीम ने आरिफ की कुल 16 अवैध दुकानों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। तीन बुल्डोजरों की मौजूदगी में अवैध निर्माण गिराया जाने लगा, जिससे पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से छावनी में बदल दिया गया। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस टीमें मुस्तैद रही।

अवैध रूप से बनाई बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि मोहम्मद आरिफ ने जगतपुर इलाके में अवैध रूप से दो दर्जन से ज्यादा दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और पीटर इंग्लैंड शोरूम की बिल्डिंग बनाई है। जिसके चलते बरेली विकास प्राधिकरण की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची थी। आपको बताते चले कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में 25 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है।

READ MORE: READ MORE: CM योगी ने प्रयागराज पहुंचकर मां गंगा की पूजा और बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश, माघ मेले की तैयारियों का भी लिया जायजा

पूरे इलाके में धारा 144 लागू

बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने जब बुल्डोजर कार्रवाई शुरू कि तो दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। जिसके बाद टीम ने उन्हें सामान निकालने के लिए कुछ घंटे का समय दिया। जैसे ही उनका समय पूरा हुआ। बुलडोजर से मार्केट को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान पूरे इलाके में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है। बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि मानकों के विरुद्ध बने निर्माणों पर यह कार्रवाई की जा रही है।