AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज़ में हुई, जहां पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने बल्ले से ऐसा कमाल किया जिसने एशेज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 205 रनों का लक्ष्य मिला था। ऐसी स्थिति में जब मैच एक बार फिर गेंदबाज़ों के कब्ज़े में दिख रहा था, हेड ने मैदान पर उतरते ही इंग्लिश गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया। उन्होंने सिर्फ 69 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

WTC में सबसे तेज़ शतक, Bairstow का रिकॉर्ड तोड़ा

हेड का यह शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का सबसे तेज़ शतक बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के नाम था, जिन्होंने 2022 में नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जमाया था। हेड ने अपने आक्रामक अंदाज़ से बेयरस्टो का यह रिकॉर्ड आसानी से ध्वस्त कर दिया।

एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक

ट्रैविस हेड के इस 69 गेंदों के शतक ने उन्हें एशेज के 122 वर्ष के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ बना दिया।

एशेज के शीर्ष तीन तेज़ शतक:

एडम गिलक्रिस्ट – 57 गेंद (2006–07, पर्थ)

ट्रैविस हेड – 69 गेंद (2025–26, पर्थ)

गिलबर्ट जैसोप – 76 गेंद (1902, लंदन)

इस तरह हेड ने 1902 में बने जैसोप के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

टारगेट का पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक

सिर्फ एशेज या WTC ही नहीं—हेड की यह पारी टेस्ट क्रिकेट में रनचेज में सबसे तेज़ शतक भी है। जब टीम दबाव में थी, हेड ने किसी भी तरह का तनाव लिए बिना मैदान को अपने स्ट्रोक से रोशन कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक

69 गेंदों में जड़ा यह शतक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ शतकों में डेविड वॉर्नर की बराबरी पर ले आता है। यह उनके करियर का 10वां शतक था और इसी पारी के दौरान उन्होंने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए।

मैच में क्या हुआ ?

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। मुकाबला सिर्फ दो दिनों में ही समाप्त हो गया। इंग्लैंड की टीम शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 164 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद कंगारुओं के सामने 205 रनों का लक्ष्य था।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 28.2 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कंगारुओं ने टेस्ट मैच में टी20 जैसी तेज़ गति से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े नायक रहे ट्रैविस हेड, जिन्होंने 83 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से तूफानी 123 रन ठोके। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर पहला टेस्ट था और उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया।

उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए और टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H