Dharavi Fire Video: मुंबई (Mumbai) के धारावी में शनिवार दोपहर नवरंग कंपाउंड के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की वजह से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग ग्राउंड प्लस वन स्ट्रक्चर्ड झुग्गी तक सीमित है।
दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग नवरंग कंपाउंड, प्लॉट नंबर-1, रेलवे फाटक के पास और नूर रेस्टोरेंट के पास स्थित एक गोडाउन में लगी। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, आग ग्राउंड प्लस वन स्ट्रक्चर्ड झुग्गी–गोडाउन तक सीमित है। आग को लेवल-1 फायर कॉल घोषित किया गया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर बीएमसी की मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएउबी), पुलिस, 108 एम्बुलेंस और बीएमसी के वार्ड कर्मचारी रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं।
हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं हुई हैं प्रभावित
इसी बीच आग का दायरा पास के माहिम स्टेशन इलाके तक पहुंच गया, जहां कई झोपड़ियों में आग लग गई है। जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना करीब 12:15 बजे की है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। वर्तमान में 7 फायर इंजन और 7 वाटर जेटी पूरी क्षमता के साथ आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं। आग की वजह से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दमकल अधिकारी आग की तीव्रता को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

