मऊ. घोसी से सपा सांसद राजीव राय ने जिले में S.I.R. फॉर्म भरने की प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर डीएम को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने शिकायत की है कि कई गांवों में BLO पहुंच ही नहीं रहे हैं. जो BLO पहुंच रहे हैं, उनके पास SIR फॉर्म उपलब्ध नहीं है. सांसद ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा दबाव और भय का माहौल बनाकर जबरन ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की कोशिश की जा रही है.

राजीव राय ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है और डीएम से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी. सांसद ने पत्र में लिखा है कि आधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्र में आशक्षित, वंचित और मजदूर वर्ग के लोगों पर दबाव बनाकर जल्दी ऑनलाइन करने के नाम पर S.I.R. फार्म मनमाने ढंग से भरवाने की शिकायत आ रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘जल, जतन और जनसहयोग’ के मंत्र से गूजी लंदन की संसद, बदायूं की शिप्रा पाठक ने छोड़ी अमिट छाप, कहा- भारत विश्व शांति को सांस्कृतिक जिम्मेदारी मानता है

उन्होंने आगे लिखा है कि ‘आपसे अपेक्षा है उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लोकतंत्र का चीर हरण होने से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. आपसे यह भी अपेक्षा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने का कार्य करते हुए शिथिलता बरतने तथा दबाव बनाकर अनैतिक/नियम विरुद्ध तरीके से S.I.R. फॉर्म को भरवाकर अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले संबंधितों की जवाबदेही तय करने का कार्य करेंगे. यदि किसी भी परिस्थिति में S.I.R. फॉर्म भरने के कार्य में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में मैं तथा पूरी समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.’