रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो “दिवास” और हेरिटेज हॉस्पिटल कचना के संयुक्त प्रयास से शनिवार, 22 नवंबर 2025 को “Each One, Vaccinate One” सर्वाइकल कैंसर रोकथाम कैंप का सफल आयोजन किया गया. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर टीकाकरण एवं जांच के महत्व को समझाना था.

टीकाकरण और पैप स्मीयर परीक्षण का लाभ

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएँ पहुँचीं और उन्हें सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का लाभ दिया गया. साथ ही, पैप स्मीयर टेस्ट के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर की जाँच भी की गई, जिससे कई महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य स्थिति की समय पर जानकारी मिल सकी.

कैंप को सफल बनाने में सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो “दिवास” की टीम और अस्पताल प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इन प्रमुख पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई—

  • डॉ. गीता अग्रवाल – अध्यक्ष
  • डॉ. रुचि रूपरेला
  • श्रीमती अंकिता फरमानिया – सभापति
  • श्रीमती अस्मित मक्कड़ – सचिव, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर
  • डॉ. किशोर झा – संचालक, हेरिटेज हॉस्पिटल
  • डॉ. संजय पांडे – सचिव, हेरिटेज हॉस्पिटल

सभी के सहयोग से यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान न सिर्फ सफल रहा बल्कि महिलाओं को कैंसर से बचाव की दिशा में एक सशक्त संदेश भी दिया.