UP के मेरठ से पुलिस ने एक उलझें हुए किडनैप केस क़ो सुलझाया तो खुद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. कथित रूप से किडनैप हुआ बच्चा नोएडा से बरामद किया गया. इस कहानी क़ो लिखने वाली सोनिया व उसका पूर्व प्रेमी संजय अरेस्ट है.

सोनिया पर आरोप है की वह मोहित को पूर्व में हुई तन्हा मुलाकातों के बदले कई बार ब्लैकमेल कर चुकी थी. अब वह शादी करके घर बसाना चाहती थी. पहले उसे रेप केस में जेल भिजवाया था. अब किडनैप में फंसाना चाहती थी.

दरअसल, सोनिया की पति से अनबन थी. पड़ोसी मोहित से उसका नैन मटक्का हुआ तो कुछ मुलाकातें हो गई. जिसके बाद सोनिया ने उस पर शादी का दबाव बनाया. मोहित ने इंकार कर दिया.

सोनिया ने अपने 10 वर्ष के बेटे के किडनैप की FIR में प्रेमी मोहित के साथ रोहित, सतेंद्र उर्फ सहेन्द्री और सुभाष क़ो नामज़द कराया. पुलिस की जांच में खेल खुल गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H