विक्रम मिश्र, लखनऊ. चिनहट क्षेत्र में एक युवक ने एक लड़की को झांसे में लेकर भरोसे का कत्ल कर दिया. वह उससे शादी करने का झांसा देकर जाल में फंसाया और जबरन उसकी इज्जत पर डाका भी डाला. हर हदें पार कर दरिंदे ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जान से मारने की भी धमकी देता रहा. उसकी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत चिनहट थाने में की. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम ने शनिवार को आरोपी मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

चिनहट क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि संतकबीरनगर जिले के धनकटा थाना क्षेत्र स्थित उमरिया बाजार निवासी मोनू कुमार ने उसे शादी करने का झांसा दिया था. उसने अपने जाल में फंसाकर उसकी इज्जत पर डाका डाला. आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता का मोबाइल फोन तोड़ने के अलावा मारपीट कर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की गई तो घटना सही पाई गई.

इसे भी पढ़ें : हैवानियत की हद! 3 साल की बच्ची के साथ रेप, खून से लथपथ मिली मासूम, मामला जानकर खौल उठेगा खून

पीड़िता के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी मोनू कुमार को शनिवार को उपनिरीक्षक रंजीत मिश्रा, उपनिरीक्षक खुर्शीद आलम और उपनिरीक्षक अंकुश बरवार गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.