रोहित कुमार/खगड़िया। चित्रगुप्त नगर थाना परिसर में बीते दो दिनों से एक परिवार न्याय की उम्मीद में भटक रहा था। हाथ में न्यायालय का आदेश और दिल में उम्मीद-लेकिन हर बार लौटते समय उनके चेहरे पर बढ़ती बेबसी साफ दिख रही थी। इसी पीड़ा को महसूस करते हुए नगर परिषद खगड़िया के नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा आगे आए और थाना प्रभारी अमित कुमार कान्त पर लगाए गए कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई।
न्यायालय का आदेश
परिवार के हाथ में वाहन छोड़ने का कोर्ट का आदेश था। ज्योतिष मिश्रा बताते हैं कि आदेश की प्रति थाने को दे दी गई थी लेकिन वाहन मालिक को बार-बार लौटाया जाता रहा।
इंस्पेक्टर साहब तक शिकायत पहुंची उन्होंने निर्देश भी दिए लेकिन जमीन पर हालात नहीं बदले। पीड़ित जब दोबारा अपडेट लेने थाने पहुंचे तो उनके अनुसार थाना प्रभारी ने कथित तौर पर अपमानजनक और कठोर भाषा का प्रयोग किया। पीड़ित बताते हैं हमें कहा गया कि जब उनका मन करेगा तभी वाहन छोड़ा जाएगा। जहाँ शिकायत करनी है, कर दीजिए।

ऊपरी अधिकारियों तक पहुंची पीड़ा
इस अपमान से आहत नागरिकों की आवाज को ज्योतिष मिश्रा ने न केवल सुना, बल्कि उसे आगे बढ़ाते हुए SP खगड़िया DIG कोसी, और DGP बिहार तक औपचारिक शिकायत भेजी। उनका कहना है यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि मानवीय गरिमा का सवाल है।
स्थानीय नागरिक अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और ऐसा व्यवहार दोबारा किसी नागरिक के साथ न हो इसकी उचित कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

