विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी गांवों की जमीनों के नक्शे अब ऑनलाइन देखे जा सकेंगे. सेटेलाइट तकनीक की मदद से ये काम अब मुमकिन होगा. ऑनलाइन मैप में खेत और घर टैग किया जाएगा. गाटा नंबर डालते ही सीधे खेत और घर तक पहुंचा जा सकेगा. प्रदेश की 57 हजार 694 ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण भी होगा. अब तक नक्शे केवल लेखपालों के पास रहते थे. लेकिन अब ये सभी की पहुंच में होंगे.

बताया जा रहा है कि अब 15–30 सेमी तक की हाई एक्युरेसी वाले नक्शे बनेंगे. गांवों की सीमाओं को लेकर होने वाले विवाद इस पहल से खत्म होंगे. हर गाटा की रकबा जानकारी भी मैप पर दिखाई देगी. कर्नाटक में यह सुविधा आंशिक रूप से लागू है. अब ये व्यवस्था उत्तर प्रदेश में भी जल्द लागू होगी.

इसे भी पढ़ें : ‘घुसपैठियों को डिटेंशन सेंटर…’, CM योगी का सख्त निर्देश, अवैध घुसपैठियों की पहचान कर तुरंत एक्शन लो

अक्सर देखा जाता है कि गांवों की बाउंड्री को लेकर विवाद होते रहते हैं. सेटेलाइट इमेज के जरिए नक्शे ऑनलाइन होने के बाद इन सब मामलों में कमी आएगी. हर घर और खेत (गाटा संख्या) का रकबा भी इस मैप पर प्रदर्शित होगा.