नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक सवार को टैंकर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई।

दरअसल, घटना कल्याणपुरा थाने की चौकी अंतरवेलिया की है। बायोडीजल पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को टैंकर ने टक्कर मार दी। टैंकर के पहियों के नीचे दबने से बाइक चालक पुरुष-महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टायर के दबने से शव इतने क्षत विक्षत हो चुके कि शवों को पहचानना भी मुश्किल था। 

एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल  रेफर किया गया है। बाइक पर तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक मेघनगर के पास बेड़ावली के रहने वाले हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H