Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 नवंबर 2025) की खबरों में 2 साल की बच्ची से डिजिटल रेप केस में आया फैसला; दिल्ली में अब पांच रुपये में भरपेट खाना; बढ़ते प्रदूषण के बीच Delhi-NCR में वर्क फ्रॉम होम; दिल्ली में पकड़ाया चीन और तुर्की में बने हाई-टेक वेपन्स का जखीरा प्रमुख रहा।

1. 2 साल की बच्ची से डिजिटल रेप केस में आया फैसला

2 साल की बच्ची से डिजिटल रेप केस में दोषी को POCSO एक्ट के तहत 25 साल की कठोर कारावास की सजा दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सुनाई है। कोर्ट ने पीड़िता को 13.5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। इस जघन्य अपराध को दिवाली की पूर्व संध्या पर अंजाम दिया गया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई इस वारदात ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी।

पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली में अब पांच रुपये में भरपेट खाना

दिल्ली में अब पांच रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने 21 नवंबर को दिल्ली की पहली अटल कैंटीन की नींव तिमारपुर में रखी। तिमारपुर के जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली ‘अटल कैंटीन’ की नींव रखी गई है। इस वर्ष 25 दिसंबर तक पूरी दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोलने की योजना है। इस योजना का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया हैं।

पढ़े पूरी खबर….

3. बढ़ते प्रदूषण के बीच Delhi-NCR में वर्क फ्रॉम होम

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गुणवत्ता ने बेहद खतरनाक स्तर में पहुंच गया है। हालात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण (Delhi pollution) से सांस लेना मुश्किल हो गया है। शनिवार सुबह AQI 439 तक पहुंच चुका है, जोकि हैजडर्स श्रेणी में है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्तर इतना खतरनाक है जैसे कोई व्यक्ति एक दिन में लगभग 11 सिगरेट पी रहा हो। इस दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है। दिल्ली सीएम ने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। वहीं सीमाओं पर वाहनों की निगरानी बढ़ाई गई है।

पढ़े पूरी खबर….

4. दिल्ली में पकड़ाया चीन और तुर्की में बने हाई-टेक वेपन्स का जखीरा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चीन और तुर्की में बने हाई-टेक वेपन्स (High-tech weapons made in China and Turkiye) का जखीरा जब्त किया गया है। ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाए गए थे। अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस और बमबीहा गैंग को सप्लाई होनी थी।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सीएम रेखा गुप्ता पर हमला मामले की सुनवाई टलीः दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में सुनवाई टल गई है। तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में सुनवाई 15 दिसंबर तक टल गई है। मामले में अब दिल्ली पुलिस सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले मामले को लेकर पिछली सुनवाई में निचली अदालत ने राजेश भाई खीमजी के खिलाफ दाखिल चार्ज शीट को सेशन कोर्ट ट्रांसफर कर दिया था। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में आरोपियों राजेश भाई खीमजी और सैयद तसहीन रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। (पूरी खबर पढ़े)

CM रेखा गुप्ता बोलीं- ‘प्रदूषण’ दहेज में मिलीं हुई समस्याः  दिल्ली प्रदूषण पर सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए और इसे ‘दहेज में मिली समस्या’ बताया। उन्होंने ऑड-ईवन जैसी नीतियों को अप्रभावी करार दिया और आरोप लगाया कि समाधान की बजाय जनता को परेशानी में डाला गया। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी का भंडाफोड़ः दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और साइबर-स्लेवरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पहले तो भारतीय युवाओं को ‘हाई सैलरी’ का झांसा देथा था। इसके बाद म्यांमार में ले जाकर साइबर-स्लेवरी के जाल में फंसा देता था। यह रैकेट ना सिर्फ मानव तस्करी कर रहा था, बल्कि युवाओं से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड भी करवाता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश राजा (बवाना, दिल्ली) और हर्ष (फरीदाबाद, हरियाणा) के रूप में हुई है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m