फर्रुखाबाद. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी वाले घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. दुल्हन को लाख मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी जिद के आगे किसी की न चली. जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा. पुलिस के समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी. इस दौरान दूल्हा फफक-फफक कर रोने लगा और फिर बिना दुल्हन लिए बारात लेकर घर लौट गया.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहरः UP में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बता दें कि पूरा मामला थाना नवाबगंज के एक मोहल्ले का है. जहां जनपद एटा कोतवाली अलीगंज के एक गांव से बारात आई हुई थी. बारात बैंड बाजे के साथ जश्न के साथ पहुंची. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने शादी की सभी रस्में की. सुबह दुल्हन की विदाई से पहले कलेवा के दौरान दिव्यांग दूल्हे को चरपाई पर बैठने के लिए कहा गया, लेकिन दूल्हा चरपाई की जगह कुर्सी पर बैठ गया. इस दौरान दुल्हन पक्ष ने दूल्हे से चरपाई पर बैठने की काफी जिद की, लेकिन दूल्हा कुर्सी से नहीं उठा.
इसे भी पढ़ें- तोहफा, तोहफा, तोहफाः लगातार 6वें साल भी नहीं बढ़ीं बिजली की दर, योगी सरकार ने यूपी वासियों को दी बड़ी राहत
इस दौरान दूल्हे के पिता से दुल्हन पक्ष के लोगों ने बात की तो दूल्हे के पिता ने बताया कि दूल्हे के कूल्हे में चोट लगी हुई है, जिसकी वजह से वह चरपाई में नहीं बैठ पाएगा. जिसके बाद दुल्हन और दूल्हा पक्ष के बीच माहौल गरमा गया. बात इतनी बिगड़ी कि लड़की ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष गेस्ट हाउस खाली करके चला गया. उसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और बातचीत की. इस दौरान दुल्हन ने जाने से इंकार कर दिया और बारात लौट गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

