उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम खावा पोखर में रविवार तड़के पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन (80) और उनकी पत्नी वसीला (60) के शव घर पर पाए गए। दोनों के नाक और आंखों से खून बह रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक दंपति अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे।

बड़े बेटे गुड्डू ने सुबह नमाज के लिए जाते समय मां का लहूलुहान शव घर के बाहर झाड़ियों में देखा और अंदर जाकर पिता को मृत पाया। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H