Korba-Raigarh News Update : कोरबा. राज्य सरकार ने प्रशासनिक पारदर्शिता और समयपालन को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मंत्रालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने 21 नवंबर को एक नया आदेश जारी किया है. अब प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में एईबीएएस अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा.

जारी आदेश में कहा गया है कि, राज्य के समस्त कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों की उपस्थिति के लिए आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली (एईबीएएस) प्रारंभ किया जाना है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में सभी अधीनस्थ कार्यालयों में ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि ई-ऑफिस के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ही आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थित प्रणाली (एईबीएएस) के नोडल अधिकारी भी होंगे.

बैठक में फेसियल ऑथेंटिकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली और दीवार पर लगाए गए आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपकरणों का डेमो प्रस्तुत किया गया. ट्रायल के बाद 1 दिसंबर से मंत्रालय में एईबीएएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा. जिले के सरकारी दफ्तरों में पूर्व से ही पंचिंग मशीन से अटेंडेंड की प्रक्रिया चल रही है. कलेक्टर के अंदर के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों के अटेंडेंड पंचिंग मशीन से होने लगी है. इसके अलावा जिला पंचायत, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग ऐसे दफ्तरों में पंचिंग मशीन लग चुकी है. अब आधार आधारित अटेंडेंड शुरु होने के बाद कर्मचारियों में नियमित उपस्थिति को लेकर नये नियम भी लागू हो जाएंगे.

युवती ने फांसी लगाकर दी जान

कोरबा. मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अमरैयापारा इलाके में 22 वर्षीय मधु सूर्यवंशी ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है. ससुर की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि मधु ने अरुण सूर्यवंशी से 1 वर्ष पहले लव मैरिज किया था और मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले अमरैयापारा क्षेत्र में निवास कर रही थी. शनिवार की सुबह 10:30 के आसपास परिजनों को मधु के द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के बारे में जानकारी हुई. गमछे के सहारे उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर मानिकपुर पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल मोहन साहू विवेचना के लिए यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ की गई है. मामला नव विवाहिता की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ है इसलिए उसके परिजनों की उपस्थिति में ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

कुत्तों की निगरानी वाले आदेश का शिक्षक संघ ने किया विरोध

कोरबा. अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर भी नजर रखेंगे. लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर के सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए शिक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी है. आदेश सामने आने के बाद शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई है और शालेय शिक्षक संघ ने इसे अव्यावहारिक तथा अतिरिक्त कार्यभार बढ़ाने वाला निर्णय बताया है.

जारी निर्देश के अनुसार सभी स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. नोडल अधिकारी यानी शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह स्कूल परिसर या उसके आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों की सूचना ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या नगर निगम के डॉग कैचर को दें. इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से स्कूल में कुत्तों के प्रवेश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. आदेश के बाद प्रदेशभर के शिक्षकों में रोष फैल गया है. छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि शिक्षकों पर पहले से ही पढ़ाई के अलावा अनेक गैर-शिक्षकीय कार्यों का बोझ है. ऐसे में कुत्तों की निगरानी का काम सौंपना बिल्कुल अव्यावहारिक है. यह जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होनी चाहिए, न कि शिक्षकों पर थोपी जाए. श्री बघेल ने कहा कि शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य शुरु कराए जा रहे हैं और जब कहीं रिजल्ट खराब होने का मामला आता है तो कार्यवाही भी शिक्षकों पर ही होती है. शासन को यह तय करना चाहिए कि शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य न कराया जाए या फिर रिजल्ट खराब होनी जैसी स्थिति में शिक्षकों को दोषी न माना जाए.

गड्ढे में गिरी बाइक चालक की मौत

रायगढ़. लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की तेज रफ्तार बुलेट वाहन गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. राम लकड़ा ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह बिछीनारा का रहने वाला है. शुक्रवार को उसका चाचा जोहन लकडा बुलेट गाड़ी से अपनी दादी शाषिता तिग्गा के घर ग्राम पिपराही गया था. वहां से शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास वह अपने गांव बिछीनारा लौट रहा था. बाइक सवार जोहान लकड़ा ग्राम सुबरा कटंगपारा के पास पहुंचा ही था कि मोड़ आने से वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बाइक गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में जोहन तिग्गा के सिर, नाक और मुंह में गंभीर चोट आने पर उसे लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया.

PWD के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई का आदेश

कोरबा. कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी निर्माण विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय एवं डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर अजीत वसंत ने लोक निर्माण विभाग, सेतु, नगर निगम, आरईएस, पीएमजीएसवाई, नगरीय निकायों, सीजीएमएससी सहित अन्य निर्माण विभागों के कार्य प्रगति से अवगत होते हुए सभी निर्माण विभागो को अपने विभागीय तथा डीएमएफ से स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर सहित सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वीकृत निर्माण कार्यों को विशेष गंभीरता से लेने, कार्यों में कसावट लाने और समयबद्धता का ध्यान रखने निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनसुविधा से जुड़े किसी भी निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर सभी विभाग विशेष ध्यान दें. कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया करते हुए कहा कि बरसात पूर्व अधूरे छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए, ताकि आमजन को असुविधा न हो. साथ ही जो कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

रायगढ़. दुष्कर्म के आरोपी को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश ने 20 साल की सजा सुनाई है और 8 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दण्डित किया है. यह घटना जोबी चौकी क्षेत्र की है. शासन की ओर से मामले की पैरवी करने वाले लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की 14 मई 2024 की रात 11 बजे खाना खाकर कमरे में सोई थी. अगले दिन सुबह 6 बजे वह घर में नहीं थी और उसके कपड़े भी गायब थे. ऐसे में उसके पिता ने रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इस पर उन्हें संदेह हुआ कि कोई उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है. इसके बाद उन्होंने जोबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 21 मई 2024 को पीड़िता को बरामद किया गया.

पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि गांव में पड़ोसी लक्ष्मण दास महंत एक साल से उसे पसंद करता था और शादी करने की बात करता था. पीड़िता ने लक्ष्मण दास से कहा कि वह नाबालिग है, लेकिन उसने जबरदस्ती बातचीत जारी रखी. फिर 14 मई 2024 को उसने पीड़िता से कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा और जबरदस्ती उसे अपनी मोटरसाइकिल में बिलासपुर ले गया. बिलासपुर की लेबर कॉलोनी में किराए के मकान में रखा और मारपीट करते हुए 20 मई तक उससे शारीरिक संबंध बनाया. 21 मई 2024 को बिलासपुर से गांव लाकर उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376, 2 एन 323 पॉस्को एक्ट जोड़ते हुए लक्ष्मण दास महंत को गिरफ्तार किया. मामला पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र साहू ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी पाया. न्यायाधीश ने आरोपी को 20 साल की जेल की सजा सुनाई और 8 हजार रुपए जुर्माना लगाया.