लखनऊ. एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, महिला और उसके पति के बीच बीती रात झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद महिला ने शराब छुड़ाने वाली दवा का सेवन करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- नहीं जाऊंगी मतलब नहीं जाऊंगी…बारात चढ़ी, भांवर भी पड़ी, फिर विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से कर दिया इंकार

बता दें कि पूरा मामला बीकेटी क्षेत्र के महिगवां पहाड़पुर गांव का है. जहां रहने वाले विकास शर्मा ने 6 साल पर पहले लव मैरिज शादी की थी. विकास शर्मा शराब पीने का आदी था. शराब छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना वाली रात विकास और पत्नी सोनम के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई.

इसे भी पढ़ें- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः 5 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, हैवानियत की घटना जानकर फट जाएगा कलेजा

वहीं विवाद के बाद विकास घर से रात में बाहर चला गया. विवाद के कुछ घंटे बाद घर लौटा और खाना खाकर पत्नी और बेटी के साथ कमरे में सोने के लिए गया. इस दौरान विकास ने पत्नी सोनम को उठाने की कोशिश की. सोनम ने जब कुछ रिस्पॉन्स नहीं किया तो मामले की जानकारी विकास ने अपने पिता को दी. जिसके बाद सोनम को लेकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. सोनम के होठ नीला पड़ा चुका था. शव को पीएम के लिए भेजा गया है.