Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को धमकी दी है। अजित पवार ने मालेगांव के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पास वोट है तो मेरे पास फंड है। अगर मतदाता एनसीपी उम्मीदवारों को चुनेंगे तो फंड की कमी नहीं होगी, वरना वे भी इनकार करेंगे। भरी मंच से मतदाताओं को धमकी देने के मामले ने महाराष्ट्र में सियासी तूफान ला दिया है। विपक्ष ने इसे मतदाताओं को धमकाने वाला बयान बताया है।

दरअसल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) प्रमुख अजित पवार शनिवार को बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान अजित पवार ने कहा कि अगर मतदाता उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनते हैं तो वह शहर में फंड की कोई कमी नहीं होने देंगे, लेकिन अगर लोग उनके उम्मीदवारों को नकारते हैं, तो वह भी इसी तरह जवाब देंगे।

जानकारी के अनुसार, यह बयान ऐसे समय में आया है जब पवार महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री भी हैं। उनका यह कथन विपक्ष को नाराज कर गया और विपक्षी नेताओं ने इसे ‘मतदाताओं को धमकाने’ वाला बयान बताया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने पवार पर सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फंड अजित पवार के घर से नहीं आते, बल्कि जनता के टैक्स से आते हैं। एक जिम्मेदार नेता का इस तरह मतदाताओं को धमकाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई कर रहा है।

पवार के बयान पर तत्काल संज्ञान ले चुनाव आयोग

अंबादास दानवे ने आगे कहा कि यह बयान प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग की ओर संकेत करता है और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की. गौरतलब है कि मालेगांव नगर पंचायत के चुनाव 2 दिसंबर को होने वाले हैं। यहां अजित पवार की एनसीपी ने BJP समर्थित पैनल के साथ गठबंधन किया है। पवार के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है, क्योंकि विपक्ष इसे मतदाताओं पर “दबाव बनाने” की कोशिश बता रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m