राजनांदगांव। शहर के पॉश इलाका कौरिनभांठा में 9 लोग पीलिया से पीड़ित मिले हैं. इनमें से कुछ बच्चे हैं. पीलिया संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. दो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, तीन स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि चार मरीज घर में आराम कर रहे हैं. संक्रमण की सूचना मिलते ही वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कैंप लगाया और मोहल्ले के सभी परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: पिछलग्गू… रंगीन चश्मा… कड़वाहट… लौटा आत्मविश्वास… कायाकल्प… स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल… – आशीष तिवारी
पार्षद डुरेंद्र साहू ने स्थिति की जानकारी मिलते ही मेयर मधुसूदन यादव और निगम प्रशासन को अवगत कराया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. घर-घर जाकर क्लोरीन की गोलियां बांटी गईं और लोगों को पानी उबालकर पीने व साफ-सफाई बढ़ाने की सलाह दी गई. जल विभाग ने पाइपलाइन की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पीने के पानी में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है, हालांकि पीएचई विभाग ने पानी के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे हैं.

पहले बसंतपुर क्षेत्र में मिले थे मरीज : इससे पहले भी बसंतपुर वार्ड में गंदा पानी की सप्लाई होने से पीलिया के मरीज मिले थे. वहां नलों से गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत मिली थी. तब खुलासा हुआ था कि मोहारा वाटर प्लांट की मशीनों में खराबी और क्लोरिन व एलम की कमी के अलावा लंबे समय से वहां पानी जांच वाली लैब बंद होने की जानकारी सामने आई थी.
बसंतपुर थाना व चिखली चौकी क्षेत्र में देर रात पुलिस की कॉम्बिंग गस्त
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन पर मंगलवार देर रात थाना बसंतपुर और पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने अभियान से पहले पुलिस जवानों को ब्रीफ कर तीन अलग-अलग टीमों को निर्धारित क्षेत्रों में रवाना किया.
जानकारी अनुसार, कांबिंग गश्त रात 10 बजे से लेकर 1 बजे तक जारी रही. इस दौरान चिखली के बजरंगपुर, नवागांव, शंकरपुर, गोरी नगर तथा थाना बसंतपुर क्षेत्र के राजीव नगर, देवार पारा में स्कूल मैदान, खेल मैदान, प्रमुख चौक-चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सघन जांच की गई.
इसी क्रम में महावीर चौक, गौरव पथ पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर एमसीपी (मोबाइल चेकिंग प्वाइंट) लगाया गया, जहां संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई भी की गई.
अभियान में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी ऑप्स अम्ब्रोस कुजुर सहित कुल 03 राजपत्रित अधिकारी, 6 इंस्पेक्टर तथा कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली चौकी, तुमड़ीबोड और रक्षित केंद्र के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे.
चौराहे पर मारपीट के बाद दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई एफआईआर
डोंगरगांव। नगर के मुख्य चौराहे पर गुरुवार रात हुई मारपीट की घटना अब और गंभीर हो गई है. पहले पक्ष की शिकायत के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कराई है. यह मामला नगर के गौतम होटल के पास घटित हुआ, जहां यादव परिवार और दोसा परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते हिंसा भड़क उठी.
जानकारी के अनुसार, योगेश दोसा जो गौतम होटल के संचालक हैं ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि राहुल यादव, गब्बर यादव, कमलेश यादव, और प्रवीण तिवारी सहित अन्य ने उनके और उनके मेहमानों पर रॉड और बल्ली से हमला किया. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से सुरेन्द्र नवले का बायां हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं.
विजय गंगाराम बावने को सिर और जबड़े में चोटें आईं, जबकि रितेश दिलीप भोमडे का बायां पैर टूट गया. यह घटना गुरुवार रात उस समय घटी जब योगेश और उनके मेहमान नागपुर से लौटने के बाद गौतम होटल के पास पान खाने गए थे. आरोप के मुताबिक योगेश ने भानू यादव से पूछा कि गणेश पूजा के समय उनके बेटे ने उन्हें थप्पड़ क्यों मारा, जिसके बाद यादव परिवार के लोग गाली-गलौज करते हुए हमला कर बैठे.
इस घटना के बाद डोंगरगांव थाने में बीएनएस की धारा 296, 115(2), 191(2), 49, 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब डोंगरगांव के लोग पुलिस से उमीद कर रहे है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.
6 लाख 41 हजार रुपए मूल्य का 207 क्विंटल धान जब्त
राजनांदगांव। जिले में अवैध धान की बिक्री पर कड़ी नज़र रखने के लिए कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को 5 प्रकरणों में 6 लाख 41 हजार 700 रुपये मूल्य के 207 क्विंटल अवैध धान जब्त किया.
कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि कोचियों और बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री की पुनरावृत्ति होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अपराधी प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है. इस अभियान में अब तक कुल 35 प्रकरणों में 1 करोड़ 19 लाख 62 हजार 900 रुपये मूल्य का 3859 क्विंटल (9648 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है, जिसमें 2 वाहन भी शामिल हैं.
राजनांदगांव अनुविभाग में अब तक 20 प्रकरणों में 74 लाख 36 हजार 900 रुपये मूल्य का 2399 क्विंटल (5998 बोरा) अवैध धान और डोंगरगढ़ अनुविभाग में 11 प्रकरणों में 36 लाख 39 हजार 400 रुपये मूल्य का 1174 क्विंटल (2935 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है.
जिले में 3 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट : अंतरराज्यीय अवैध धान की आवक को रोकने के लिए जिले में 3 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा और कल्लूबंजारी स्थापित किए गए हैं. इन चेकपोस्टों पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. जिले में चल रही इस कड़ी कार्रवाई के तहत अब तक 3859 क्विंटल अवैध धान की जब्ती और सत प्रशासनिक कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि किसी भी कीमत पर अवैध धान व्यापार को सहन नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

