सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। जमीनी विवाद में मारपीट के बाद घायल डबरा के वकील चंद्रभान मीणा की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वकील का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

वकील के साथ पिता की भी पिटाई

दरअसल ग्राम बेलगढ़ा में 11 नवंबर को 6 लोगों ने एडवोकेट चंद्रभान मीणा और उनके पिता की बेरहमी से मारपीट की थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इस पूरे मामले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी सिटी पुलिस ने बहादुर रावत, बल्ली रावत, मुकेश रावत, भूपेंद्र रावत, लक्ष्मण रावत, लल्ला रावत निवासी बेलगढ़ा गांव के 6 लोगों पर मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की थी।

‘शिक्षा मुसलमानों के लिए रामबाण औषधि’: IAS नियाज खान ने लिखा- उच्च शिक्षित लंदन- न्यूयॉर्क के मेयर बने

डबरा बार एसोशिएशन के वकीलों में आक्रोश

बता दें कि दो पक्षों में वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। पहले भी एडवोकेट से दबंग लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उप पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव का पीएम कराया जा रहा है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटना के बाद डबरा बार एसोशिएशन के वकीलों में भी आक्रोश व्याप्त है। सिटी थाने के बाहर परिजनों और वकीलों की भीड़ एकत्रित है। अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H