कुमार इंदर, जबलपुर। पेट्रोल-डीजल और गैस टैंकरों के चंद कदमों की दूरी पर एक घर में भीषण आग लगने से पूरा इलाका दहल गया। आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
सामने खड़ी कार को भी चपेट में लिया
दरअसल घटना शहपुरा थाना अंतर्गत शहपुरा-भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां एक मकान में अचानक आग लग गई। पानी गर्म करने की रॉड से आग फैलने की बात कही जा रही है। परिजनों का कहना, सुबह पानी गर्म करने वाली रॉड में आग लगी थी। आग लगने के बाद सिलेंडर में ब्लास्ट होते ही पूरा घर जलकर राख हो गया। घर के सामने खड़ी कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जमीन विवाद में दंबगोंं की मारपीट से घायल वकील की मौतः देर रात अस्पताल में तोड़ा दम,
कुछ ही दूरी पर डीजल पेट्रोल से भरी वैगन खड़ी थी
इमर्शन रॉड की आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई यह जांच का विषय है। घर से कुछ ही दूरी पर डीजल पेट्रोल से भरी वैगन खड़ी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। बताया जाता है कि लोग वैगन से डीजल-पेट्रोल चोरी कर घरों में स्टॉक करते हैं। चोरी कर स्टॉक किए गए डीजल-पेट्रोल से भी आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर दी है। जानकारी दिनेश सिंह, एएसआई, थाना शहपुरा ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

