कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में रेत से भरे डंपर के चालकों से वसूली के मामले में मुरार थाने में पदस्थ दो आरक्षक अभिनव शर्मा और शैलेष यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है। दोनों आरक्षक रात में एफआरवी पर तैनात थे। इनके द्वारा एफआरवी चालक के साथ मिलकर रेत से भरे डंपरों से रुपये की वसूली की जा रही थी। इसके बाद इन डंपरों को नो एंट्री में प्रवेश कराया जा रहा था। मामले के सीसीटीवी कुछ फुटेज भी सामने आए थे।
घर में धमाके से दहल उठा इलाकाः पेट्रोल-डीजल और गैस टैंकरों के चंद कदमों की दूरी पर लगी भीषण आग
कार्रवाई करने के दिए थे आदेश
एएसपी अनु बेनीवाल इस मामले की जांच कर रही है। डंपर चालकों से लगातार वसूली की शिकायतों के बाद आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने एसएसपी धर्मवीर सिंह को पत्र लिख कर इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
मामले की जांच जारी
एएसपी अनु बेनीवाल को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की जांच सौंपी गई। जांच में दोनों आरक्षकों की संलिप्ता संदिग्ध पाई गई थी जिसके चलते दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

