Women’s Blind T20 World Cup Final: ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया है. देश की बेटियों ने फाइनल में नेपाल को मात देकर खिताब जीता. देश के खाते में आया यह पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. वह पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.
Women’s Blind T20 World Cup Final: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 23 नवंबर 2025 के दिन उसने नेपाल को मात देकर 2025 का ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल में भारत की बेटियों ने जलवा दिखाया और देश की झोली में खिताब डाल दिया. खास बात ये रही कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. उसने बिना कोई मैच गंवाए ये खिताब जीता है. फाइनल में नेपाल को हराकर भारत ने न सिर्फ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि दुनिया को यह भी दिखा दिया कि ब्लाइंड क्रिकेट में अब भारत एक नई ताकत बनकर उभर चुका है.
फाइनल मैच कोलंबो में भारत और नेपाल के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन खुला शरीर (KHULA SHARIR) का रहा, जिन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
भारत की जीत की कहानी सिर्फ एक मैच की नहीं
करीब तीन हफ्ते पहले मुंबई में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता था. भारत पहली दफा चैंपियन बना था. अब 20 दिन बाद ब्लाइंड महिला टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रचा है. इस तरह देश की झोली में बैक टू बैक 2 वर्ल्ड कप ट्रॉफी आ गई हैं. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया.
महिला ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर
पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी.
दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से धूल चटाई.
तीसरे मैच में नेपाल को 85 रनों से शिकस्त दी.
चौथे मैच में अमेरिका को 10 विकेट से हराया था.
पांचवें मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से खड़ेदा था.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी.
फाइनल- भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

