उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रहली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ही परिवार के चार युवकों की मौत हो गई। सड़क पर शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मृतकों की उम्र 14 से 18 के बीच है। जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह पूरा मामला रहली थाना के ग्राम अनंतपुरा का है। जानकारी के अनुसार, रहली के अनंतपुरा के पास ये चारों लड़के सड़क किनारे खड़े हुए थे। तभी बस ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के है और इनमें दो सगे और बाकी चचेरे भाई है, जो गुम हुई भैंसों को खोजने सिमरिया से अनंतपुरा तरफ गए थे। सभी मृतक सिमरिया गांव के निवासी बताए जा रहे है।
ये भी पढ़ें: रोटावेटर की चपेट में आने से बुझ गया घर का चिराग: मासूम की मौत से पसरा मातम, ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
सड़क किनारे खड़े युवकों को बस ने रौंदा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर काफी दूर जा गिरे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े हो गए। बस सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही थी।
मौके पर पहुंचे देवरी विधायक
इस हादसे में शिवम पिता रामचरण पाल (18), सत्यम पिता रामचरण पाल (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पिता खुमान पाल (14) और उमेश पिता चेतू पाल (16) की मौत हो गई। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। उमेश दो भाईयों में छोटा था। हादसे की सूचना मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक पटेरिया ने बताया कि वे बंडा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन घटना की खबर मिलते ही वही से लौटकर मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में दंबगोंं की मारपीट से घायल वकील की मौतः देर रात अस्पताल में तोड़ा दम, 6 लोगों पर FIR दर्ज
पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा
विधायक ने कहा कि एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत बेहद दुखद है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग भी की है। मृतकों के चाचा भगवानदास ने बताया कि भैंसों की तलाश करने भतीजे घर से निकले थे। वे खेत के बाहर रोड किनारे खड़ी बाइक के पास आकर खड़े हो गए। यहां वह आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद भाई रामचरण ने पुलिस को सूचना दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

