कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस नेता के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते देर रात उनके घर के बाहर लात घुसों, लाठी डंडों और बंदूक के बट से उनपर हमला कर दिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। घात लगाकर बैठे 5 बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही उन पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मारपीट कर मौके से भाग खड़े हुए बदमाश

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र विवेक विहार कॉलोनी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुशवाहा 19 नवंबर की रात लगन फलदान कार्यक्रम से लौटे थे। कार से उतरते ही उन पर पांच बदमाशों ने हमला कर दिया था। मारपीट के दौरान सुरेंद्र ने शोर मचाया तो पत्नी और गली के कुछ लोग बाहर आए तो पांचों बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया।

पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट की वारदात

CCTV फुटेज के आधार पर एक बदमाश की पहचान शैलू कुशवाह के रूप में हुई। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश की और थाटीपुर चौराहे से दबोच लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि उसके साथ वारदात में भरत सोलंकी, कुलदीप परिहार, बाल सिंह भदौरिया और रामस्वरूप गुर्जर शामिल थे। पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया है। आरोपियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी रोबिन जैन- CSP ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H