Jalandhar Minor Girl Eape and Murder Case: जालंधर. जालंधर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जिसमें 13 साल की लड़की से रेप कर उसकी हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि सहेली के पिता ने ही लड़की से रेप कर उसकी हत्या कर दी और बाद उसकी लाश को बाथरूम में छुपा दिया. वही इस घटना की CCTV भी सामने आई है. CCTV फुटेज में 13 साल की बच्ची ब्लैक ड्रेस में आरोपी के घर जाती दिख रही है और एक घंटे तक बाहर नहीं निकलती. इस घटना का सच समाने आने के बाद बच्ची की मां बेहोश हो गई.
Also Read This: पूर्व डीआईजी भुल्लर का पलटवार: सीबीआई गिरफ्तारी हाईकोर्ट में चुनौती, अधिकार-क्षेत्र पर उठाए बड़े सवाल

Jalandhar Minor Girl Eape and Murder Case
बताया गया है कि लड़की शाम काे घर से घूमने निकली थी लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया. कोई पता न चलने पर CCTV खंगाले गए. जिसमें वह पड़ोसी के घर जाते हुए दिखी.लोगों ने पुलिस बुलाकर इसकी शिकायत की. इस दौरान जब ASI मंगतराम ने पड़ोसी के घर जाकर जांच की, उन्होंने कहा कि अंदर कुछ नहीं है लेकिन बाद में लोग अंदर घुसे और लड़की की लाश बाथरूम से मिली. इसके बाद लोगों में बेहद नाराजगी देखने को मिली है. परिवारवालों ने पुलिस की मिलीभगत की बात कही है, जिसके बाद इस मामले में ACP गगनदीप सिंह घुम्मन ने कहा कि घर की चेकिंग कर कुछ न होने की बात कहने वाले ASI मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है.
Also Read This: 131 वां संशोधन बिल विवाद: CM मान की केंद्र को चेतावनी- “पंजाब का हक छीना तो कदम उठाएंगे!”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

