इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। खेत में पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। परिजनों का आरोप है कि वह कर्ज से परेशान था। वहीं सोसायटी और बैंक का कर्ज होने की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हापला गांव के किसान अखिलेश सोलंकी ने खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन का कहना है कि किसान अखिलेश ने कर्ज़ के दबाव में अपनी जान दी है। वहीं, प्रशासन ने कहा कि प्राथमिक रूप से उस पर 3 लाख रुपए का कर्ज होने की बात सामने आई है। लेकिन, कर्ज की वजह से उसे कोई परेशान नहीं कर रहा था ना ही कोई कर्ज के लिए किसान को नोटिस दिया गया था। शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की वजह से उसके जान देने की बात सामने आ रही है।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजन ने बताया कि अखिलेश पिछले दो-तीन साल से बढ़ते कर्ज और खराब होती फसलों से बेहद परेशान था। सोसायटी व बैंक समेत 3 लाख रुपए का कर्ज था, साहूकारों का भी अलग से उधार था। सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब है। मक्का और अरवी के भाव न मिलने से मुश्किलें बढ़ी है। परिवार के पास कुल 8 एकड़ खेती है, जिसमें दो भाइयों को 4-4 एकड़ जमीन मिली है। लेकिन लगातार नुकसान के कारण अखिलेश सोलंकी आर्थिक तंगी से बाहर नहीं निकल पा रहा था।
ये भी पढ़ें: MP के Sagar में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार युवकों की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
मृतक के भाई प्रदीप सोलंकी ने बताया कि अखिलेश कर्ज से बेहद परेशान था, फसल खराब होने के बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। वहीं हापल ग्राम के सरपंच अर्जुन सिंह सोलंकी ने कहा कि गांव में कई किसान फसलों के गिरते दाम से जूझ रहे हैं। खंडवा के अपर कलेक्टर के आर बड़ोले ने कहा कि किसान अखिलेश सोलंकी पिता जगदीश सोलंकी (36) के सुसाइड की खबर मिली है।
3 लाख का था कर्ज-अपर कलेक्टर ने कही ये बात
अपर कलेक्टर के आर बड़ोले ने बताया कि तहसीलदार और थाना प्रभारी की ओर से शुरुआती जांच में पाया गया कि अखिलेश और उसकी पत्नी की आपस में बनती नहीं थी। साथ ही परिवारिक कलह भी सामने आया है। कर्ज के लिए तंग और परेशान करना इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। अपर कलेक्टर ने यह भी बताया कि मृतक पर कुल तीन लाख रुपये का कर्ज था, लेकिन कर्ज को लेकर किसी से परेशान नहीं किया और न ही किसी ने नोटिस दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

