Rajasthan News: जोधपुर। टूर्स एण्ड ट्रैवल्स संचालक को महामंदिर थानान्तर्गत दाधीच नगर स्थित मकान में बुलाने के बाद एक युवक ने धोखाधड़ी से 4200 डॉलर ऐंठ लिए और संचालक को मकान में बंद कर भाग गया।
युवक ने परिचितों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और बाहर आया। उधर, पुलिस को अंदेशा है कि यूएसडीटी में लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार मण्डोर में बड़ा बेरा निवासी पदमसिंह पुत्र मूलसिंह माली का मानजी का हत्था में टूर्स एण्ड ट्रैवल्स का काम है। सात दिन पहले नवीन प्रजापत ने उसे कॉल किया था। उससे पूछा कि विदेशी करंसी डॉलर कमीशन में काम करते हो क्या? मुझे डॉलर चाहिए। जितने भी डॉलर पास हैं वो उसे चाहिए।
इस बीच, शुक्रवार दोपहर 12 बजे नवीन ने उसे दुबारा कॉल किया और कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट होने से वह डॉलर लेने नहीं आ पाएगा। इसलिए पदमसिंह को डॉलर देने के लिए उसे दाधीच नगर में अपने घर बुलाया। तब वो 4200 डॉलर लेकर नवीन के घर गया, जहां वह अकेला ही था। उसने डॉलर मांगे तो पदमसिंह ने उससे पूछा कि वो इतने डॉलर का क्या करेंगा? उसने कहा कि उसका दोस्त विदेश में पढ़ाई कर रहा है।
इस बीच बातचीत के दौरान आरोपी नवीन ने उससे डॉलर ऐंठ लिए और फिर अपने घर से बाहर भाग गया। उसने दरवाजे का कूंदा बाहर से बंद कर दिया। जिससे पदमसिंह मकान में बंद हो गया। उसने अपने दो दोस्तों को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद नवीन की बहन वहां आई और कूंदा खोलकर उसे बाहर निकाला।
पीड़ित ने युवती से भाई नवीन की हरकत के बारे में अवगत कराया और उसके बारे में पूछा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जता दी। पीड़ित को अंदेशा है कि नवीन के साथ बहन व मां ने मिलकर उससे डॉलर ऐंठे हैं। पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी कर डॉलर ऐंठने का मामला दर्ज किया है। पड़ोसी मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के भागते हुए का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित
- MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- UP NEWS : लाइब्रेरी में लटका मिला शव, गांव में मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने की वजह
- ‘ईरानी देशभक्तों, विरोध रखें जारी, संस्थानों पर करें कब्जा, आ रही है मदद,’ खामनेई के खिलाफ ट्रंप ने छेड़ा बिगुल
- ‘तेज फैसले, तेज विकास’, नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में मिले सौगात से गदगद नजर आए सम्राट चौधरी, बोले- बिहार में विकास को मिलेगा नया अध्याय


