Rajasthan News: जोधपुर। टूर्स एण्ड ट्रैवल्स संचालक को महामंदिर थानान्तर्गत दाधीच नगर स्थित मकान में बुलाने के बाद एक युवक ने धोखाधड़ी से 4200 डॉलर ऐंठ लिए और संचालक को मकान में बंद कर भाग गया।
युवक ने परिचितों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और बाहर आया। उधर, पुलिस को अंदेशा है कि यूएसडीटी में लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार मण्डोर में बड़ा बेरा निवासी पदमसिंह पुत्र मूलसिंह माली का मानजी का हत्था में टूर्स एण्ड ट्रैवल्स का काम है। सात दिन पहले नवीन प्रजापत ने उसे कॉल किया था। उससे पूछा कि विदेशी करंसी डॉलर कमीशन में काम करते हो क्या? मुझे डॉलर चाहिए। जितने भी डॉलर पास हैं वो उसे चाहिए।
इस बीच, शुक्रवार दोपहर 12 बजे नवीन ने उसे दुबारा कॉल किया और कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट होने से वह डॉलर लेने नहीं आ पाएगा। इसलिए पदमसिंह को डॉलर देने के लिए उसे दाधीच नगर में अपने घर बुलाया। तब वो 4200 डॉलर लेकर नवीन के घर गया, जहां वह अकेला ही था। उसने डॉलर मांगे तो पदमसिंह ने उससे पूछा कि वो इतने डॉलर का क्या करेंगा? उसने कहा कि उसका दोस्त विदेश में पढ़ाई कर रहा है।
इस बीच बातचीत के दौरान आरोपी नवीन ने उससे डॉलर ऐंठ लिए और फिर अपने घर से बाहर भाग गया। उसने दरवाजे का कूंदा बाहर से बंद कर दिया। जिससे पदमसिंह मकान में बंद हो गया। उसने अपने दो दोस्तों को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद नवीन की बहन वहां आई और कूंदा खोलकर उसे बाहर निकाला।
पीड़ित ने युवती से भाई नवीन की हरकत के बारे में अवगत कराया और उसके बारे में पूछा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जता दी। पीड़ित को अंदेशा है कि नवीन के साथ बहन व मां ने मिलकर उससे डॉलर ऐंठे हैं। पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी कर डॉलर ऐंठने का मामला दर्ज किया है। पड़ोसी मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के भागते हुए का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब किया अपने नाम, सीएम धामी ने दी बधाई
- 9,000 करोड़ का झटका! BYJU’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन की बड़ी मुश्किल, अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला
- दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
- चुनाव में मिली करारी हार से भी RJD ने नहीं सिखा कोई सबक, VIDEO शेयर कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का उड़ाया मजाक
- सतना में एक साथ गूंजी 3 बच्चों की किलकारी: जिला अस्पताल में हुई ट्रिप्लेट डिलीवरी, 2 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

