अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा को बड़ी सौगात दी हैं। 150 बिस्तर वाले नवीन अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया। साथ ही 54 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
सीएम डॉ मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा पहुंचे। जहां उन्होंने 150 बिस्तर अस्पताल की भवन का लोकार्पण किया। नवीन मंडी स्थित हेलीपेड पर उतारने के बाद एक रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे। रोड शो के दौरान शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है।
ये भी पढ़ें: पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने 3 दिन होगा मंथन: सीएम डॉ. मोहन राज्य स्तरीय कार्यशाला-वाटर शेड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, ये अधिकारी होंगे पुरस्कृत

इस नाम से जाना जाएगा नया अस्पताल
लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दो सिंचाई परियोजनाए, पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और त्योंदा के लिए महाविद्यालय खोले जाने की बात कही है। साथ ग्यारसपुर को नगर पंचायत बनाने का घोषणा की है। इसके अलावा शहर में भी कई सड़कों के निर्माण के लिए राशि सौंपी है। वहीं स्थानीय शहर वासुदेव नगर से जाना जाए इसके लिए प्रस्ताव भी मंगाया है। अब नया अस्पताल बाबा जगन्नाथ दास जी महाराज के नाम से जाना जाएगा।

हम सभी के कल्याण की बात करने वाले लोग
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला सभी के कल्याण के लिए योजनाओं का रोड मैप बना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की राजनीतिक धारा अलग प्रकार से चल रही है। दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती पर हम इनकी जय-जयकार नहीं करेंगे तो किसकी करेंगे। “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” हम तो सभी के कल्याण की बात करने वाले लोग हैं। वसुधैव कुटुम्बकम् की धरा पर प्रकृति मात्र से प्रेम करते हैं और सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प करते हैं। मध्यप्रदेश सरकार आपके सभी प्रस्तावों के साथ है।
ये भी पढ़ें: इंदौर स्वच्छता और स्वाद के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बनाएगा विशेष पहचानः सीएम डॉ मोहन बोले- ‘वन इंदौर-रन इंदौर’ मैराथन गर्व का विषय, वर्चुअली किया संबोधित
उन्होंने आगे कहा कि गंजबासौदा में 40 बंदियों के लिए जेल बैरक, 32 करोड़ का हॉस्पिटल, 13 करोड़ की लागत की विभिन्न मार्गों का लोकार्पण किया। 85 करोड़ के 28 कामों का भूमि-पूजन किया। आज प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। एक-एक किसान जिसने भी पंजीयन कराया है, सभी को भावांतर का पैसा मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो कहा है उसे केंद्र सरकार भी करेंगी और हमारी सरकार भी करेगी। नारी सशक्तिकरण योजना के माध्यम से बहने अगर कारखाने में काम करेंगी तो प्रति बहन 5000 रुपये सरकार बहनों को देने वाली है। युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

