कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एससी-एसटी ओबीसी के सम्मेलन में संविधान की किताब फाड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद भारी बवाल मच गया। वहीं कांग्रेस ने विरोधी विचारधारा के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही इस घटना को बताया मनुवादियों की सोच का षड्यंत्र बताया हैं।
एमपी के जबलपुर में एससी-एसटी ओबीसी का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जहां संविधान की किताब फाड़ने को लेकर भारी बवाल मच गया। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने विरोधी विचारधारा पर किताब फाड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार पर भी जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन चल रहा था। जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पहुंचकर संविधान की किताब को फाड़ा है। संघी विचारधारा के लोगों ने प्रशासन की शह पर फाड़ा है। बजाय उन पर कार्रवाई करने के जो स्टाल लगाकर बैठा था, उससे लाइसेंस पूछ रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तारः कार से उतरते ही बदमाशों ने किया था जानलेवा हमला, टीवी फुटेज ने पहुंचाया पुलिस तक

कांग्रेस नेता घनघोरिया ने आगे कहा कि आरोपियों की जगह किताब का स्टाल लगाने वाले पर कार्रवाई कर रही है। अब संविधान को पढ़ने और बेचने के लिए, बुक स्टाल के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ने लगी। कुल मिलाकर एक मैनिपुलेशन है। सरकार संघी विचारधारा को संरक्षण दे रही है। यही मनुवादी ताकतों की पहचान है, जो दूसरे वर्गों को खत्म कर रही है। अधिकारों से वंचित कर रही है।
ये भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगीः गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम, आरोपी सलमान पर 20 हजार का इनाम घोषित
आपको बता दें कि सम्मलेन सभा के बाहर स्टॉल लगाकार संविधान की किताब बेची जा रही थी। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी। फिलहाल पुलिस किताब फाड़ने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

