वीरेंद्र कुमार, नालंदा। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 25 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।

सांसद ने बताया कि, यह पदयात्रा युवाओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत की भावना से जोड़ने का कार्य करेगी, जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मार्च राष्ट्र एकता और अखंडता का सशक्त संदेश देगा।

गृह मंत्रालय भाजपा को मिलने और सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के सवाल पर सांसद ने कहा कि जनता का उन पर पूरा भरोसा है और वे इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में निर्दोषों पर बुलडोजर नहीं चलेगा, लेकिन दोषियों पर बुलडोजर जरूर चलेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर कार्रवाई न्यायसंगत होगी।

प्रेस वार्ता के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जेडीयू सांसद के तौर पर तेज प्रताप यादव को लेकर बेहद विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को NDA में बुलाना ही नहीं चाहिए था। भ्रष्टाचारियों का बेटा भ्रष्टाचारी ही होगा, जैसे कनैल के फूल में कनैल ही होता है। NDA में सिर्फ साफ-सुथरी छवि वालों को ही जगह मिलनी चाहिए।

इस बयान के बाद राजगीर यूनिटी मार्च से ज्यादा चर्चा राजनीतिक बयानबाजी की होने लगी है और सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सांसद के इस बयान से एक ओर जहां NDA समर्थकों में उत्साह है, वहीं विपक्ष इसे अपमानजनक और विभाजनकारी बयान बता रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीति और गरमाने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: जदयू या बीजेपी किसके पास होगा विधानसभा अध्यक्ष का पद? भाजपा को चुकानी पड़ सकती है गृह विभाग की कीमत