Chandigarh 131st Amendment Bill: चंडीगढ़. केंद्र सरकार के प्रस्तावित संविधान (131वें संशोधन) विधेयक के खिलाफ पंजाब में विरोध की आग भड़क उठीं हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक स्वर में इसे चंडीगढ़ पर पंजाब के अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया है.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि चंडीगढ़ पंजाब का था, पंजाब का है और पंजाब का ही रहेगा. संघीय ढांचे को तोड़ना और पंजाबियों के अधिकार छीनने की यह मानसिकता बेहद खतरनाक है. पंजाबियों ने कभी किसी तानाशाही के आगे सिर नहीं झुकाया और आज भी नहीं झुकाएंगे.
Also Read This: गुरु तेग बहादुर शहादत: CM मान–केजरीवाल की अरदास, बोले- गुरु बाणी इंसानियत की रोशनी
उन्होंने ये भी कहा हैं कि बीजेपी की केंद्र सरकार यह कोई साधारण प्रशासनिक कदम नहीं उठा रही, बल्कि पंजाब की पहचान, उसके संवैधानिक अधिकारों और उसकी आत्मा पर हमला कर रही हैं. केजरीवाल ने चेतावनी दी कि जिस पंजाब ने देश की सुरक्षा, अन्न, पानी और इंसानियत के लिए हमेशा कुर्बानियां दी है, उसे आज उसके हिस्से से वंचित करने की कोशिश की जा रही है.
पंजाब में सड़कों पर उतरा जन-आक्रोश (Chandigarh 131st Amendment Bill)
इस बिल की खबर आते ही पंजाब के विभिन्न शहरों में आप कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोग सड़कों पर उतरकर नारे लगा रहे है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की आशंका जताई जा रही हैं.
Also Read This: गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल छावनी में CM मान और अरविंद केजरीवाल ने लिया आशीर्वाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

