Malerkotla Illegal Firecracker Factory Fire: मलेरकोटला. मलेरकोटला-धूरी रोड स्थित माणक माजरा गांव के पास एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में दोपहर लगभग 12 बजे भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह फैक्ट्री गैर-कानूनी तरीके से चलाईं जा रही थीं और इमारत को दूसरे राज्य से आए लोगों ने किराए पर ले रखा था, जहां चुपचाप पटाखों का निर्माण किया जा रहा था. आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखा सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग तेजी से फैली.

Also Read This: गुरु तेग बहादुर शहादत: CM मान–केजरीवाल की अरदास, बोले- गुरु बाणी इंसानियत की रोशनी

फायर ब्रिगेड अधिकारी दलशाद के अनुसार, दोपहर 11:58 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल मिलने के बाद तुरंत दो फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गए. टीम ने त्वरित कार्रवाई करके आग पर काबू पा लिया, जिससे और बड़ी तबाही टल गई. इस घटना ने स्थानीय निवासियों और अन्य फैक्ट्री मालिकों में गुस्सा भर दिया हैं. उन्होंने इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं.

Also Read This: गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल छावनी में CM मान और अरविंद केजरीवाल ने लिया आशीर्वाद