दिल्ली. अंडा काफी लोग खाते हैं लेकिन अंडा खाने को लेकर शर्त शायद ही लोग लगाते हों. एक अजीबोगरीब शर्त में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हद से ज्यादा अंडे खाने के चलते सुभाष यादव नाम के एक शख्स की मौत हो गई. मृतक सुभाष ने अपने दोस्त से 50 अंडे खाने की शर्त लगाई थी. शर्त के मुताबिक उसे 50 अंडे खाने के साथ शराब की एक बोतल भी पीनी थी. शर्त जीतने पर उसे ईनाम के तौर पर 2000 रुपये मिलने वाले थे.
सुभाष ने देखते देखते 41 अंडे तो खा लिये लेकिन जैसे ही सुभाष ने 42वां अंडा खाया, वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सुभाष को नहीं बचाया जा सका और उसने इलाज के दौरान की दम तोड़ दिया.