दिल्ली. भाजपा नेता अपने काम से कम और बयानों से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उनके बयान पार्टी की भी किरकिरी कराते रहते हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
बीजेपी के बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और खड़गपुर से सांसद दिलीप घोष ने ताजा तरीन ज्ञान दिया है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. गोपाष्टमी पूजा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में घोष ने कहा कि देसी गायों के दूध में सोना मिला होता है और इसीलिए उसका रंग हल्का पीला होता है.
घोष के नए नवेले ज्ञान के मुताबिक देसी गायों में एक ऐसी तकनीक होती है जिससे वे सोना उत्पन्न करती हैं. हम सभी को देसी गायों की रक्षा करनी चाहिए. अब उनके इस ज्ञान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही हैं.