शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में रोल बोल कम्युनिटी का वार्षिक कार्यक्रम “यूथ कॉनक्लेव 2025” बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए जाने-माने एंटरप्रेन्योर, राइटर, डायरेक्टर और इंफ्लूएंसर्स ने युवाओं को उनके करियर और जीवन में सफलता पाने के मार्गदर्शन से अवगत कराया।

बता दें कि इस आयोजन में न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट मीडिया ने मीडिया पार्टनर के रूप में योगदान दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवा उपस्थित थे, जिन्होंने बड़े ध्यान से वक्ताओं की बातें सुनी और उनसे अपने अनुभव साझा करने का अवसर पाया।

कार्यक्रम की शुरुआत से ही रोल बोल कम्युनिटी की यात्रा और इसकी लोकप्रियता पर प्रकाश डाला गया। विधायक अनुज शर्मा ने कहा, “रोल बोल की शुरुआत मुझे याद है। समय के साथ यह इतना लोकप्रिय हुआ कि आज हम इतने बड़े आयोजन का साक्षी हैं। मैंने रोल बोल को गढ़ते और बढ़ते देखा है। पूरी टीम को मैं इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूँ।”

राइटर और डायरेक्टर तुषार अमरीश गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “यूथ कॉनक्लेव युवाओं को नई दिशा देने और उनकी प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। आज मैं ‘द ताज स्टोरी’ के बारे में साझा करने आया हूँ। युवाओं को इतिहास को रिवीजिट कर सोचने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में चाय सुट्टा के फाउंडर अनुभव दुबे ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “इस तरह के आयोजनों में शामिल होने से हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के लिए आयोजित होते रहना चाहिए।”

रोल बोल कम्युनिटी के डायरेक्टर आकाश कुमार साहू ने कहा, “यूथ कॉनक्लेव हमारे कम्युनिटी का सिग्नेचर प्रोग्राम है। हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे फुल फॉर्म, ‘रेस्ट ऑफ लाइफ और बेस्ट ऑफ लाइफ’ के माध्यम से लोग अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। हम लर्निंग, सोशल और कनेक्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर युवाओं को सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से बड़ी हस्तियों की उपस्थिति इसे और भी खास बनाती है।”

कार्यक्रम में प्रेरक वार्ता, युवा संवाद और अनुभव साझा करने के सत्र शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के मानसिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक होते हैं और उन्हें नए अवसरों और विचारों से अवगत कराते हैं।

रोल बोल यूथ कॉनक्लेव 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि सही मंच और मार्गदर्शन मिलने पर युवा अपने करियर और जीवन में नई ऊँचाइयों को छू सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H