दिल्ली. उत्तरी भारत इन दिनों भयंकर वायु प्रदूषण से परेशान है. सरकार से लेकर कोर्ट तक वायु प्रदूषण को लेकर आदेश जारी कर रही हैं लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
प्रदूषण की इसी समस्या को देखते हुए टेक कंपनी शाओमी ने एयर प्यूरीफायर 3 लॉन्च किया है. शाओमी ने एयर प्यूरीफायर 3 को पिछले साल लॉन्च किए गए 2S के अपग्रेडड वेरिएंट के रुप में बाजार में लॉन्च किया है. इस एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये है.
ये एयर प्यूरीफायर 7 नवंबर से ऑनलाइन साइट एमेजन और फ्लिपकॉर्ट पर उपलब्ध होगा. एयर प्यूरीफायर 3 में ट्रिपल लेयर फिल्टर यूज किया गया है जो 1 घंटे में 380 क्यूबिक मीटर हवा साफ कर सकता है.