Brijbhushan Singh on Lok sabha Election 2029 : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के कैसरगंज से 2029 के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें परिस्थिति जन्य रिटायर कर दिया गया, लेकिन क्षेत्र की जनता ने उन्हें रिटायर नहीं किया।

जनता उन्हें सांसद के रूप में देखना चाहती है, इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। बृजभूषण ने कहा कि बीजेपी टिकट दे या न दे, वह हर हाल में चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीजेपी टिकट देगी तो भी लड़ेंगे, और नहीं देगी तो पैदल भी चुनाव मैदान में उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें: S.I.R. फॉर्म भरने की प्रक्रिया में शिकायतों की भरमार, सपा सांसद ने डीएम को लिखा पत्र, कहा- दबाव बनाकर मनमाने तरीके से भराया जा रहा फॉर्म

बृजभूषण शरण सिंह 6 बार सांसद रह चुके हैं और गोंडा, बलरामपुर व कैसरगंज संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।उनके बेटे करन भूषण सिंह सांसद और प्रतीक भूषण सिंह विधायक हैं, जबकि पत्नी केतकी सिंह भी पूर्व सांसद रह चुकी हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें: राहु-केतु इनके कपार पर मंडरा रहे हैं… SIR और बिहार चुनाव परिणाम को लेकर डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर तंज, बोले- आइना दिखने के बाद भी सबक नहीं ले रहे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H