लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में नई टाउनशिप के विकास को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। योगी सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को अब सीधे कृषि भूमि को आवासीय भूमि में बदलने का अधिकार दे दिया है।

इस फैसले के बाद एलडीए को कृषि भूमि के आवासीयकरण में तत्काल स्वीकृति देने की शक्ति मिल गई है, जिससे नई टाउनशिप के निर्माण और शहर के विस्तार में तेजी आएगी।

अधिकारी कहते हैं कि इससे निवेशकों और आवास परियोजनाओं के लिए प्रक्रिया सरल और तेज होगी। एलडीए के सूत्रों ने बताया कि यह कदम शहर के शहरीकरण को व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नई टाउनशिप परियोजनाओं में आवासीय और औद्योगिक विकास के लिए इस निर्णय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला: अधिक रजिस्ट्री वाले जिलों में औचक निरीक्षण बढ़ेंगे, प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाएगी सरकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H