उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सास-ससुर द्वारा बहू की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला नगर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-1 की रहने वाली चंदादेवी ने आरोप लगाया है कि पानी का पाइप वापस मांगने पर सास-ससुर भड़क गए और बहू पर सरेआम टूट पड़े।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपित सास-ससुर ने बहू को बाल पकड़कर जमीन पर गिराया और लाठियों से बार-बार प्रहार करते हुए उसे घसीटा। पिटाई से घायल चंदादेवी जब शिकायत लेकर कछला स्थित पुलिस चौकी पहुंची, तो पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय उसके पति को ही घंटों चौकी में बैठाए रखा और बाद में छोड़ दिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसके सास-ससुर पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रहे हैं, लेकिन पुलिस लगातार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और सभी की नजर पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई है।
इसे भी पढ़ें: आइए हम सभी मिलकर…राम मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराने से पहले जनता से CM योगी की बड़ी अपील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

