पटना। बिहार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी इन दिनों गंभीर खतरे की आशंका से घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर आई जान से मारने की धमकी ने पूरा मामला बेहद संवेदनशील बना दिया है। मंसूरी ने खुद सदर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कई कड़े धाराओं में FIR कर जांच तेज कर दी है।

मतगणना के दिन से शुरू हुआ तनाव

पूर्व मंत्री ने पुलिस को बताया कि मतगणना के दिन उनकी गाड़ी को घेरकर हमला करने की कोशिश हुई थी लेकिन उन्होंने विवाद बढ़ने नहीं दिया। पर विवाद यही नहीं थमा। कुछ दिनों बाद फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट्स आने लगे। इन्हीं में से एक कमेंट में उन्हें एनकाउंटर की धमकी दी गई जिसने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी। मंसूरी का कहना है कि हाल के दिनों में घर और कार्यक्रमों के आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं। उन्हें डर है कि ये धमकियां सिर्फ ऑनलाइन गाली-गलौज नहीं बल्कि किसी गहरी साजिश का हिस्सा भी हो सकती हैं।

पुलिस ने दर्ज किए गंभीर केस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC धारा 351(2), 352 और IT Act 66(D) में मामला दर्ज किया है। धमकी वाले कमेंट्स सुरक्षित कर लिए गए हैं और साइबर सेल तकनीकी जांच में जुट गई है। अधिकारी का कहना है किसी को बख्शा नहीं जाएगा।