Sudhanshu Ji Maharaj in Chhattisgarh: रायपुर. विश्व जागृति मिशन मंडल के संस्थापक सद्गुरु सुधांशु महाराज गुरु पूर्णिमा के पावन प्रसंग पर छत्तीसगढ़ की धर्मधानी में विराजमान रहेंगे. विशेष रूप से उनका दिव्य भक्ति सत्संग यहां बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम बुढ़ापारा में 4 से 7 दिसंबर तक होगा. जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं.

इस आशय की जानकारी विश्व जागृति मिशन मंडल रायपुर के अध्यक्ष सुरेश सचदेव, सुनील सचदेव व मीडिया प्रभारी अश्विनी विग ने परसदा स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में एक प्रेस वार्ता में दी. वार्ता में उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, दिलीप सचदेव, विनोद शर्मा, मिलनकान्त अग्रवाल, हरिभाई पटेल, आर.के. साहू, सुशील शर्मा उपस्थित थे. मिशन के पदाधिकारियों ने इस दौरान बताया कि महाराजश्री अपने 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी ओजस वाणी से संबोधित करेंगे. प्रवास के दौरान वे परसदा स्थित ब्रह्मलोक आश्रम मे चल रहे श्रीकैलाश मानसरोवर निर्माण कार्यों का अवलोकन कर दिशानिर्देश व सुझाव भी देंगे.
इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में होगा दिव्य सत्संग
रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दिव्य भक्ति सत्संग का शुभारंभगुरुवार, 4 दिसंबर को होगा, जो शाम 4.30 से 7.30 बजे तक चलेगा. वहीं शुक्रवार, 5 दिसंबर से रविवार, 7 दिसंबर तक यहां सुबह 9 से 11:30 बजे तक और शाम 5 से 7:30 बजे तक दिव्य भक्ति अनवरत चलेगा. मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से रखा गया है.
