CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वह 12 बजे दिल्ली रवाना होंगे. जहां वे दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

सोसाइटियों में अव्यवस्था से धान बेचने वाले किसानों को दिक्कत : कांग्रेस
रायपुर. कांग्रेस ने धान खरीदी के दौरान सोसाइटियों में फैली अव्यवस्था के चलते किसानों को दिक्कतों पर सवाल उठाए. वहीं दावे किए कि एग्रीस्टैक पोर्टल में 2023 के बाद खातों में परिवर्तन एवं बंटवारा, फौती का डाटा नहीं डाला गया है, जिसके कारण भी बहुत से किसानों का आज तक पंजीयन नहीं हुआ. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि समिति के कम्प्यूटर में एग्रीस्टैक पोर्टल का पूरा डाटा नहीं चढ़ा है. पोर्टल और सोसायटी के डाटा में मिलान नहीं हो पा रहा है. टोकन कटाने जा रहे किसानों को पूरा डाटा नहीं होने से टोकन नहीं मिल रहा है.
पीसीसी अध्यक्ष के मुताबिक जब एग्रीस्टैक पोर्टल में सोसायटी के कम्प्यूटर में डाटा अपडेट होना था, तब सोसायटी के कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर थे, इस कारण किसान परेशान हो रहे हैं. सरकार धान खरीदी की व्यवस्था में प्राथमिकता से सुधार करे. सरकार ने धान खरीदी 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से करने की घोषणा की है. प्रदेश की कई सोसायटियों में गिरदावरी और अनावरी के हिसाब से खरीदी के निर्देश दिये गये है. जिससे उन सोसायटियों में 15 से 19 क्विंटल प्रति एकड़ से खरीदी की टोकन काटे जा रहे हैं. सरकार अपनी घोषणा से मुकर रही है. सरकार ने धान खरीदी के पहले हफ्ते से ही व्यवधान पैदा करना शुरू कर दिया था. इससे साफ हो रहा कि सरकार की नीयत पूरा धान खरीदने की नहीं है.
एसआईआर को लेकर एकात्म परिसर में भाजपा की बैठक आज
रायपुर. एसआईआर को लेकर सोमवार को दोपहर 3 बजे एकात्म परिसर में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, सांसद संतोष पाण्डेय, बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. उक्त बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर/सभापति/नगर पंचायत अध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रदेश, जिला, पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य, निगम मंडल, आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के अलावा भाजपा मंडल पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठों को आमंत्रित किया गया है.
आज से ऑफलाइन टिकट बुकिंग होगी शुरू
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेले जाने वाले वनडे मैच की आज ऑफलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत होगी. इंडोर स्टेडियम में 10 बजे से टिकट बिक्री शुरू होगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग मिनटों में सोल्ड आउट हुआ था. क्रिकेट लवर्स का उत्साह देखते हुए भीड़ आने की संभावना है. मैनेज करने के लिए स्टेडियम में काउंटर लगाए गए हैं. छात्र अपनी आईडी दिखाकर टिकट खरीद सकते हैं.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
श्रीराम कथा
कथाव्यास- अभिनंदन महाराज वृंदावन
संस्था- न्यू शांति नगर विकास परिषद एवं शिष्य परिवार
स्थान- नेताजी चौक न्यू शांतिनगर स्थित
श्रीवैष्णो माता मंदिर परिसर
समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक.
श्रीराम लीला महोत्सव
उत्तरप्रदेश, काशी की मंडलियों द्वारा मंचन
संस्था- श्रीराम भक्त परिवार
स्थान- हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर
समय शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक
स्वदेशी मेला
संस्था- भारतीय विपणन विकास केंद्र
स्थान- साइंस कॉलेज मैदान जीई रोड
समय- सुबह 10:30 से रात 9:30 बजे तक.
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

