शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। हबीबगंज थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर लिटाकर डंडों से बेरहमी से पीटा और मारपीट के बाद उसे अधमरा हालत में सड़क पर छोड़कर आराम से फरार हो गए।

READ MORE: मासूम से दरिंदगी के आरोपी की एनकाउंटर की मांगः कड़ाके की ठंड में थाने के सामने रातभर डटे रहे लोग

घटना उस वक्त की है जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी थी। दर्जनों गाड़ियां पीड़ित युवक के बगल से गुजरीं, लेकिन किसी ने भी रुककर उसकी मदद करना मुनासिब नहीं समझा। आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। घायल युवक को बाद में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

READ MORE: डीजे पर डांस से शुरू हुआ विवाद बना बड़ा बवाल: यहां बारातियों और गांव के युवकों में हुई मारपीट, दूल्हे का भाई गंभीर घायल

CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। राजधानी में लगातार बढ़ती ऐसी वारदातों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कब तक आम नागरिक इस तरह की हैवानियत का शिकार बनते रहेंगे और लोग सिर्फ मूकदर्शक बने रहेंगे?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H