Bilaspur News Update : बिलासपुर. साढ़े चार साल बाद बिलासपुर की हवाई सेवा एलाइंस एयर कंपनी के भरोसे है। अब उसमें नई कंपनी जुड़ने वाली है। फ्लाई बिग ने अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर सत्रह सीटर विमान चलाने के कुछ माह बाद बंद कर दिया है। उसके रूट को स्पाइस जेट की सहयोगी कंपनी स्काई होप एयरलाइंस ने अधिग्रहित कर लिया है। इसलिए एक बार फिर से बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट के जल्द शुरू होने की बात कही जा रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने उड़ानों को संचालित करने में आ रही तकनीकी और व्यक्तिगत दिक्कतों के कारण अपने ऑपरेशन दूसरी एयरलाइंस को बेचने का निर्णय लिया। इसके तहत स्पाइसजेट कंपनी की सहयोगी कंपनी स्काई होप एयरलाइंस ने 20 सीटर से छोटे विमान से संचालित होने वाले सभी हवाई मार्गों को उड़ान संचालित करने की अधिकतर फ्लाई बिग से खरीद लिए हैं।

बिलासपुर से अंबिकापुर और रायपुर से अंबिकापुर उड़ानों का संचालन स्काई होप एयरलाइंस के हाथ में आ गया है। निकट भविष्य में उड़ानें संचालित होने की संभावना है। ज्ञात हो कि फ्लाई बिग चार्टर कंपनी द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट सेवा का संचालन किया जा रहा था। उक्त रूट में उन्नीस सीटर विमान चलाया जा रहा था। उसको मानसून में विजिबिलिटी कम होने का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया। इसके बाद उसको स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया। अब फ्लाई बिग के रूट को स्काई होप एयरलाइंस द्वारा खरीदी जाने से एक बार फिर से रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच फ्लाइट शुरू होगी।

चार पहिया वाहन खराब होने से उसलापुर ब्रिज पर जाम

बिलासपुर। रविवार को दोपहर में चार पहिया वाहन खराब होने से उसलापुर ब्रिज पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और एम्बुलेंस फेस गया। काफी मशक्कत के बाद खराब गाड़ी को हटाने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया है। उसलापुर सकरी रोड़ में ट्रैफिक का दबाव अधिक बढ़ गया है। रविवार को छुट्टी के दिन सुबह से ट्रैफिक का दबाव है। लोग परिवार के साथ वाहनों से पिकनिक मनाने कोटा रोड की ओर जाते हैं। ट्रैफिक के दबाव के बीच दोपहर 12 बजे अचानक उसलापुर ब्रिज पर एक चार पहिया वाहन खराब होकर खड़ा हो गया। उसके बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

जाम में मरीज लेकर जा रहा एम्बुलेंस भी फंस गया। दोपहिया वाहन बाले किसी तरह फुटपाथ पर गाड़ी चलाकर निकलने लगे। भारी मशक्कत के बाद लोगों के द्वारा खराब चार पहिया वाहन को सड़क किनारे किया गया। उसके बाद आवागमन सामान्य हो पाया है। ज्ञात हो कि संकरा ब्रिज में ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से आए दिन जाम लगता रहता है और लोगों को जाम में फंसकर हलाकान होना पड़ता है। आलम यह है कि जाम लगने पर दूर दूर तक ट्रैफिक के अधिकारी व जवान नजर नहीं आते हैं। यह नजारा केवल एक दिन की नहीं आए दिन इस समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ता है।

बांस गीत गाथा समारोह में सौ कलाकार एक साथ देंगे बांस गीत प्रस्तुति

बिलासपुर। बांस गीत गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित बांस गीत गाथा समारोह में सौ गायक और वादक कलाकार एक साथ बांस गीत गाथा का प्रदर्शन 7 दिसंबर को पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर बिलासपुर में दोपहर 2 बजे से करेंगे। बांस गीत गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पुरातन कला बांस गीत यादवी संस्कृति का प्रतीक है। जिसे बांस के पोली नली से निर्मित वाद्य को फूंककर वादक पुरुष स्वर निकालता है और साथी कलाकर यादवों की सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक चरित्रों को गाथा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। वहीं सहयोगी कलाकार ठेही देते हैं। 7 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में सौ बांस गीत कलाकारों का अभिनव आयोजन पहली बार होगा। जिसमें बिलासपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के बांस गायक और वादक कलाकार शामिल होंगे।

डीजल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। नेशनल हाइवे में खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी करते स्कार्पियो सवार दो युवकों को ड्राइवरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। रतनपुर थाना प्रभारी कमलेश बंजारे ने बताया, परसदा निवासी सुरेन्द्र कैवतं रात में नेशनल हाइवे खैरखंडी में सड़क किनारे ट्रेलर खड़े कर सो गए थे। वहीं आसपास अन्य भारी वाहन खड़े हुए थे। देर रात स्कार्पियो से दो युवक आए और उनके ट्रेलर की टंकी का लाक तोड़कर पाइप डालकर डीजल चोरी करने लगे। इसी दौरान गाड़ी में सो रहे ड्राइवर को भनक लग गई।

उसने अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मिलकर डीजल चोरी करते परसदा निवासी विजय कुमार केंवट, शनि कुमार केंवट को पकड़ लिया। उनकी स्कार्पियो क्रमांक सीजी 13 सी, 9327 में खाली डीजल के डिब्बे रखे हुए थे। उनके पास से 20 लीटर चोरी का डीजल मिला है। ड्राइवरों ने चोरी के डीजल, गाड़ी सहित दोनों युवकों को रतनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने डीजल सहित गाड़ी जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।