कुंदन कुमार/पटना। मधेपुरा का माहौल रविवार देर शाम अचानक गर्म हो उठा जब नवनिर्वाचित राजद विधायक चंद्रशेखर द्वारा एक मजदूर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया। यह घटना सिर्फ राजनीतिक हलकों में ही नहीं बल्कि आम लोगों की बातचीत का भी केंद्र बन गई है। विधायक चंद्रशेखर अपने क्षेत्र में चल रहे सड़क और नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके समर्थक लगातार निर्माण सामग्री को घटिया बताते हुए सवाल उठा रहे थे। वहीं निर्माण स्थल पर ठेकेदार मौजूद नहीं था। इसी बीच वहां काम कर रहे मजदूरों में घबराहट फैल गई और वे वहां से हटने लगे। इसी अफरातफरी में राजद कार्यकर्ताओं ने एक मजदूर को पकड़कर विधायक के सामने ला खड़ा किया। और यहीं स्थिति बिगड़ गई-विधायक चंद्रशेखर ने उस मजदूर के गाल पर कई बार थप्पड़ जड़ दिए। मजदूर असहाय खड़ा रहा उसकी आंखों में डर साफ दिख रहा था।

मजदूर की चुप्पी, ठेकेदार की नाराजगी

घटना के बाद निर्माण कार्य तत्काल रोक दिया गया। ठेकेदार ने नाराजगी जताते हुए कहा-इस तरह का व्यवहार किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। उन्होंने विभाग को मामला भेजने की बात कही है। दूसरी ओर स्थानीय पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

लोगों में गुस्सा-विधायक की दबंगई!

शहरभर में इस घटना की चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि सवाल ठेकेदार से होना चाहिए था मजदूर से नहीं। एक बुजुर्ग राहगीर ने कहा गरीब तो रोजी कमाने आता है… गलती उसकी क्यों? यह सिर्फ एक थप्पड़ नहीं बल्कि उस मजदूर की बेबसी की कहानी है जो सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया गया-सिर्फ इसलिए कि वह वहाँ मौजूद था।