Durg-Bhilai News Update : भिलाई. रिसामा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने ओडिशा निवासी एक युवक को ट्रॉली बैग में गांजा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. उसके बैग से 9 किलो 668 ग्राम अवैध गांजा मिला है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के पास से मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई.


मामला अंडा थाना क्षेत्र का है. 22 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि टांगरपाड़ा, तोरा, बरगढ़ ओडिशा का रहने वाला शखील बाग नाम का युवक गांजा लेकर दल्लीराजहरा जाने वाली लोकल ट्रेन से रिसामा पहुंचेगा और आगे इसे अंडा इलाके में बेचने की कोशिश करेगा. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्टेशन के बाहर घेराबंदी कर दी. शाम करीब 6 बजे यात्री प्रतीक्षालय में आरोपी को पकड़ लिया गया. उसके ट्रॉली बैग से दो प्लास्टिक बैगों में भरा कच्चा दानेदार गांजा, एक रियलमी मोबाइल और 1350 रुपए मिले. जांच में पता चला कि आरोपी संबलपुर से ही बैग में गांजा भरकर निकला था. वह पहले दुर्ग जंक्शन उतरा और फिर लोकल ट्रेन से रिसामा पहुंचा.
गंजपारा में मेन पाइप लाइन में हुआ लीकेज… बघेरा पानी टंकी क्षेत्र में जलापूर्ति रहेगी बाधित
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के जीई रोड स्थित गंजपारा चौक के पास मुख्य पेयजल आपूर्ति की बड़ी पाइप लाइन में लिकेज हो गया है. इस बड़ी पाइप लाइन में लिकेज सड़क पर बह रहा पानी लिकेज के कारण लगातार पानी सड़क पर बहता जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में आवागमन में भी बाधित हो रही है. निगम जल विभाग द्वारा बताया गया है कि इस क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से फिल्टर प्लांट तक पहुंचने वाले रॉ-वॉटर की मात्रा में कमी आ रही है, जिसके कारण जल प्रदाय प्रणाली पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अपील की है कि वे पूर्व में ही पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह कर लें और किसी भी अनावश्यक कार्य हेतु जल उपयोग से बचें. प्रभावित क्षेत्रों में मांग अनुसार टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी.
आज होगा रिपेयर कार्य
24 नवंबर यानी आज सुबह की वाटर सप्लाई के बाद पाइप लाइन रिपेयर कार्य किया जाएगा. इस दौरान कार्य सुरक्षित व तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित टंकियों से जारी सप्लाई रोक दी जाएगी या कम दबाव से दी जाएगी. इससे कई क्षेत्रों में पीने के पानी की उपलब्धता प्रभावित रहेगी. इससे 42 एमएलडी से संचालित बघेरा पानी टंकी के अंतर्गत आने वाले सभी मोहल्ले, कॉलोनियों और वार्डों में सोमवार को कम दबाव या अस्थायी रूप से जलापूर्ति बंद रह सकती है.
25 नवंबर से सामान्य होगी जलापूर्ति
निगम अधिकारियों के अनुसार मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही 25 नवंबर मंगलवार से जलापूर्ति फिर सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी. निगम का दावा है कि लिकेज की समस्या स्थायी रूप से समाधान कर उपभोक्ताओं को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. केवल आवश्यक उपयोग के लिए पानी का भंडारण करें.
धोखाधड़ी का आरोपी अरेस्ट
राजनांदगांव. अलग-अलग जगह की जमीन को अपना बताकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक स्वयं का मकान बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए पता किया. इसी दौरान प्रार्थी की मुलाकात आरोपी सईद खान निवासी सहदेव नगर से हुई, जो अपने आपको प्रापर्टी डिलर होना और स्वयं के नाम से शहर के लखोली क्षेत्र में होना बताकर लखोली स्थित प्लाट रकबा 5000 वर्ग फुट भूमि के लिए 27,50,000 रुपए में प्रार्थी से सौदा तय कर 3 लाख रुपए बयाना राशि प्राप्त किया.
धर्मांतरण मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज, न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल
नेवई थाना क्षेत्र में रविवार सुबह विशेष धर्म के अनुयायियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा. इसके बाद उस मुद्दे को लेकर हिंदूवादी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते नेवई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पास्टर सहित तीन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मामला नेवई थाना अंतर्गत सूर्य नगर का है. यहां एक घर में सामूहिक प्रार्थना चल रही थी. आरोप है कि इस सभा में कुछ समुदाय के लोग एक साहू समाज की महिला का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां बजरंग दल और साहू समाज के लोग पहुंचे और मनोज कुमार साहू के घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिए. इस बीच भीम आर्मी के सदस्य भी पहुंच गए. मामला बढ़ता देख सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी नेवई पुलिस बल के साथ पहुंचे.
पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अलग करते हुए समझाइश देकर शांत कराया गया. इस मामले में भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पास्टर मालती साहू, उनके पति मनोज साहू और सहायक रविशंकर चंदेल के खिलाफ अपराराध दर्ज किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में एहतियातन पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

