एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अब्दुल राशिद खान (Salim Khan) आज 90 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बेटी अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने अपने पापा को जन्मदिन की शुभकमनाएं दिया हैं और उनका शुक्रिया अदा किया है.

अर्पिता ने पिता के लिए लिखा खास नोट

बता दें कि अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता और पति-बच्चों के साथ एक खास फोटो शेयर किया है. फोटो में सभी के चेहरे पर प्यारी मुस्कान नजर आ रही है. इस पोस्ट के साथ अर्पिता ने पिता के लिए एक खास नोट लिखा है.

Read More – Shraddha Kapoor के पैर में लगी चोट, बीच में रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग …

इस पोस्ट के साथ अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने लिखा- ‘पापा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हर साल, हर दिन आपके साथ जन्मदिन मनाना हमारे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है. आप एक जीते-जागते लीजेंड हैं और हम सब आपकी ही दी हुई विरासत हैं. हमारे उड़ने के लिए, हवा बनने के लिए शुक्रिया, तूफान में भी शांति बनाए रखने के लिए शुक्रिया, हम सबकी ताकत बनने के लिए शुक्रिया, परिवार के सच्चे मूल्य सिखाने के लिए शुक्रिया और हमेशा हमारी ढाल बनकर हमें सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया. पापा, आप हमारे लिए पूरी आकाशगंगा हैं. आपसे हमेशा-हमेशा बहुत-बहुत प्यार.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

सलीम खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलीम खान (Salim Khan) एक मशहूर स्क्रीनराइटर और फिल्म निर्माता हैं. अपने करियर में उन्होंने कई कल्ट फिल्में दी हैं. सलीम खान की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी का नाम सलमा खान है और दूसरी पत्नी हेलन हैं. उनके पांच बच्चे हैं. सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा उनकी पहली पत्नी, सलमा खान के बच्चे हैं, जबकि अर्पिता उनकी गोद ली हुई बेटी हैं.