रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक घायल तेंदुए ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बावजूद रेस्क्यू टीम इंदौर से 5 घंटे लेट पहुंची। समय पर इलाज न मिलने से तेंदुए की मौत हो गई। यह तेंदुआ संघर्ष में घायल हुआ या फिर बीमार था, इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।
दरअसल, धार के नालछा क्षेत्र के सोडपुर से दो किलोमीटर दूर खेत में घायल अवस्था में तेंदुआ दिखाई दिया था। जिसे देखकर ग्रामीण भी डर गए। फिर इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। जानकारी मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अमले ने इंदौर से रेस्क्यू टीम भेजने की बात कही, लेकिन पांच घंटे देरी से पहुंची। जिससे तेंदुए की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
डीएफओ विजय आनंद टीआर ने तेंदुए की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की इंदौर की रेस्क्यू टीम समय पर पहुंचती तो तेंदुए को शायद इलाज मिल जाता और तेंदुए की जान बच सकती थी। यह माता तेंदुआ था, जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 वर्ष थी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

