अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मदद के बहाने एक बुजुर्ग को बाइक पर बैठाया और फिर जंगल में ले जाकर उन्हें लूट लिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शख्स बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में लूट का शिकार हो गए। यह पूरा मामला सिंहपुर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया के रहने वाले 80 वर्षीय शंकर पटेल खेती किसानी और इलाज के लिए शहडोल के सेंट्रल बैंक गए थे। जहां से 20 हजार रुपये निकाले। इसके बाद पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर के पास स्थित नाई की दुकान पर बाल कटाने पहुंचे। शंकर पटेल के झोले में रखे पैसों को देखकर वहां मौजूद दो युवकों की नीयत खराब हो गई।

ये भी पढ़ें: कार ने बाइक को मारी टक्कर-कांच में फंसा युवक: 200 मीटर तक ले गया चालक, एक की मौत

दोनों युवक वृद्ध का पीछा करते हुए कुछ दूर तक गए और घर छोड़ने का बहाना बनाकर उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया, लेकिन इंसानियत के नाम पर शुरू हुई सवारी फतेहपुर के जंगल में जाकर दुर्दांत लूट में बदल गई। जंगल में युवकों ने वृद्ध शंकर को उतारकर झोले से 20 हजार रुपये लूट लिए और उन्हें वहीं अकेला छोड़कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता: 10 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश का शार्ट एनकाउंटर, कपिल यादव के पैर में लगी गोली, BJP नेता पर भी किया था हमला

किसी तरह से वृद्ध घर पहुंचा तो सदमे से उसकी तबीयत बिगड़ गई। कई दिनों तक इलाज किया और थोड़ा बेहतर होने पर 21 नवंबर को उन्होंने सिंहपुर थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी एम.एल. रहंगडाले ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना क्षेत्र और आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर संदेही युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमें लगातार पड़ताल में जुटी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H